निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस कूरेभार के निरीक्षण डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस कूरेभार के निरीक्षण डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

केएमबी ऋतिक मिश्रा

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को सुदनापुर विकास खण्ड कूरेभार में आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वेयर हाउस की गुणवत्ता को जॉचा, परखा गया। इस परियोजना की कुल लागत 9.17 करोड़ है, जिसमें अब तक लगभग एक करोड़ रूपये अवमुक्त किये जा चुके हैं। मुख्य भवन का निर्माण कार्य लगभग 18 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि 24 अप्रैल, 2023 है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन वेयर हाउस में प्रयोग होने वाली सामग्री ईट, बालू, सीमेन्ट की गुणवत्ता की जॉच की गयी, जो संतोष जनक पाया गया। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मुख्य भवन में फर्श बनाने से पहले बीम डालें, ताकि फर्श मिट्टी दबने पर धंसे नहीं तथा लंबे समय तक वेयर हाउस की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराना सुनिश्चित करें।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال