2

हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें- एसआई आनन्द गौतम

हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें- एसआई आनन्द गौतम

केएमबी अशोक मिश्रा 

सुल्तानपुर। भदैया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर के कोतवाली देहात उपनिरीक्षक आनन्द गौतम ने धरौली चौराहे पर अपने सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर न चलने वाले लोगों कें खिलाफ कार्रवाई की गई। चारपहिया  वाहन स्वामियों को सीटबेल्ट लगाने की भी हिदायत दी गई। दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालान कर कार्रवाई की। इस दौरान कोतवाली देहात पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली गई। जनपद में हो रहे वाहन चोरी व छिनैती की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा हेलमेट न पहनने व सीटबेल्ट न लगाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक आनन्द गौतम ने वाहन स्वामियों को निर्देश दिया कि आप लोग अपने बच्चों के सामने सीटबेल्ट व हेलमेट लगाकर चलेंगे तो हमारे आप के बच्चे खुद जागरूक हो जाएंगे और हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर चलने लगेंगे। उपनिरीक्षक आनन्द गौतम ने कहा कि दोपहिया वाहन विना हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों कें उपर कार्रवाई की गई जिसमें 12 दोपहिया वाहन का चलान किया गया हैं। वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक आनन्द गौतम, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजकुमार, महिला कांस्टेबल शशि यादव मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6