2

चार्ज लेते ही शनिदेव चौकी इंचार्ज रविशंकर तिवारी ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा

चार्ज लेते ही शनिदेव चौकी इंचार्ज रविशंकर तिवारी ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा

केएमबी संजय सिंह

विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़। थाना देल्हूपुर के शनिदेव चौकी के सहेरूआ गांव में रोड के समीप बने कमरे में कई वर्षों से धड़ल्ले से बिक रहा था गांजा। कुछ सप्ताह पूर्व मेरे द्वारा चलाई गई खबर व ग्रामीणो की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शनिदेव चौकी इंचार्ज रविशंकर तिवारी ने जांच पड़ताल शुरू किया तो मामला सत्य पाया गया और जब अपने हमराहीयों के साथ चेकिंग के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे उसी दौरान शिवबाबू मिश्र पुत्र सूर्य लाल मिश्र निवासी ग्राम सहेरूआ स्कूटी से अपने घर के लिए जा रहा था। पुलिस को देखते ही स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास किया। संदिग्ध स्थिति में देखकर शनिदेव चौकी पुलिस द्वारा उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया तो स्कूटी के डिग्गी में बरामद हुआ 1 किलो 300 ग्राम गांजा।इस संबंध में थाना देल्हूपुर में मुकदमा अपराध संख्या 60 वर्ष 2022 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इस मामले में शनिदेव चौकी इंचार्ज से बात हुई तो उनका कहना है की अपराधी व नशे के सौदागरों पर कार्यवाही कर नकेल कसा जाएगा जिससे आम जनमानस में शांति व्यवस्था बनी रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6