2

गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत सामरबोह मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया

गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत सामरबोह मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ जनपद पंचायत बिछुआ के ग्राम पंचायत सामरबोह मे आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 153 वी जयंती मनाई गई जिसमे ग्राम पंचायत सामरबोह मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा अध्यक्ष गिरनू इनवाती को बनाया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिए। ग्राम सभा में उपस्थित राजस्व निरीक्षण अधिकारी रेवाराम माटे ,पटवारी महेश पवार , ग्राम सरपंच कृष्ण कुमार धुर्वे ,ग्राम सचिव सुनील भास्कर, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन गुलाब मानमोड़े ,रोजगार सहायक जितेन्द्र सातनकार ग्राम के वार्ड पंच एवं युवा पत्रकार आकाश कोचे गांव के वरिष्ठ ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपना था कि मेरा राष्ट्र नशा मुक्ति हो ग्राम सचिव ने जिसका ग्रामीण के सभी लोगों को शपथ दिलाई है।  साथ ही वृक्षारोपण किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6