2

पैथोलॉजी की आड़ में धड़ल्ले से चल रही अवैध अल्ट्रासाउंड मशीने, एसडीएम एवं डिप्टी सीएमओ मशीन को किया सीज

पैथोलॉजी की आड़ में धड़ल्ले से चल रही अवैध अल्ट्रासाउंड मशीने, एसडीएम एवं डिप्टी सीएमओ मशीन को किया सीज 

केएमबी विशाल सिंह
लालगंज आज़मगढ़। पैथोलॉजी सेंटर की आड़ में जवाहर नगर वार्ड में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर एसडीएम व डिप्टी सीएमओ ने टीम के साथ छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड के इस खेल का भंड़ाफोड़ किया। साथ ही मशीन को सीज कर दिया। इस प्रशासनिक कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हलचल मची हुई है। मेंहनगर नगर पंचायत के जवाहर नगर वार्ड में आदर्श पैथोलॉजी की आड़ में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर की शिकायत मिली थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार की दोपहर करीब एक बजे एसडीएम मेंहनगर संत रंजन, डिप्टी सीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद उक्त पैथोलॉजी सेंटर पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गयी। स्थलीय जांच में पैथोलॉजी सेंटर के अंदर चोरी-छिपे अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित होते पाई गई। प्रशासनिक टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित रजिस्ट्रेशन पत्र मांगा लेकिन संचालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसे लेकर डिप्टी सीएमओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया। वहां से पुष्टि हुई कि वह सेंटर पंजीकृत नहीं है। पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने अन्य सवालों का भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। एसडीएम ने इसे मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ मानते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6