2

प्रयागराज सड़क हादसे में एक बच्चे सहित चार महिलाओं की दर्दनाक मौत जबकि छह अन्य घायल

प्रयागराज सड़क हादसे में एक बच्चे सहित चार महिलाओं की दर्दनाक मौत जबकि छह अन्य घायल

केएमबी संवाददाता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास उस समय अफरा तफरी एवं हड़कंप मच गया जब एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए एवं इस सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के साथ इस भीषण दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टवेरा गाड़ी कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 6:40 बजे एक टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के पोल से टकरा गई। गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में रेखा पत्नी संजय, रेखा पत्नी रमेश, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश और कुमारी ओजस उम्र 1 साल है। इस हादसे में टवेरा सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि और ड्राइवर इरशाद शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6