आम जनमानस की सुविधा के लिए काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच का दुर्गा पूजा महोत्सव सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन
सुल्तानपुर। दुर्गा पूजा महोत्सव का अपना एक अलग ही अंदाज़ रहा है, क्योंकि कोलकाता के बाद सुल्तानपुर की दुर्गा पूजा पूरे भारतवर्ष में दूसरा स्थान रखती है, इसका मुख्य कारण सुल्तानपुर वासियों का दुर्गा पूजा में तन मन धन से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है, चाहे वह किसी भी वर्ग से ही क्यों ना हो।
काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच सुल्तानपुर व्यवसायिक संगठन है, फिर भी सदैव सामाजिक व धार्मिक कार्यों में तत्परता से कार्य करता है। इसी क्रम में संगठन द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं एवं व्यवसायियों की सुरक्षा एंव सुविधा के दृष्टिकोण से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन में अपना कैंप कार्यालय चौक घंटाघर पर स्थापित किया।
जिसका शुभारम्भ अनूप श्रीवास्तव उपायुक्त, जिला उद्योग विभाग एवं शैलेन्द्र त्रिपाठी असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह एवं मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन जी की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। संरक्षक के रूप में इंजीनियर रूपेश सिंह एवं श्री सुरेश सोनी जी की उपस्थिति रही।
जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने दुर्गा पूजा व विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री राम जी के त्याग, तपस्या,क्षमा, दया अनुशासन, संस्कार व संस्कृति को कहने की नहीं अपितु अपने आप में उतारने की जरूरत है।
इस मौके पर अरविंद द्विवेदी, राजेंद्र जयसवाल ,विजय टंडन, संतोष जायसवाल, रवि सोनी ,अम्बरीश मिश्रा, बृजेश नारायण सिंह ,राजेश महेश्वरी, मानिकचंद, अश्वनी वर्मा ,रवि अग्रहरि ,मनोज जैन ,राजकुमार मौर्य ,अंजनी जायसवाल ,संगठन के समस्त पदाधिकारी एंव सदस्य सहित सम्मानित उद्यमी व व्यापारीगण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार