प्रेम प्रसंग में असफल होने पर हताश एवं निराश हो नदी में कूदे युवक की मिली लाश
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते मंगलवार को प्रेम प्रसंग में असफल होने से हताश और निराश होकर गोमती नदी में कूदे युवक की लाश मिल गयी है। शव कुछ ही दूर पर नदी किनारे एक पेड़ से लगी थी। स्थानीय निवासियों द्वारा शव के उतराने पर देखा गया। उतराते शव को देख ग्रामीणों ने कुड़वार पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुड़वार पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मालूम हो कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी अंतर्गत बढनपुर निवासी राहुल यादव बीते मंगलवार को गोमती नदी में कूद गया था। युवक ने साइकिल, चप्पल व मोबाइल पुल पर छोड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए गोमती नदी में छलांग लगा दी थी। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय द्वारा शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ योग स्थानीय गोताखोरों को बुलाया था। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कुड़वार संदीप राय से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि युवक की लाश थोड़ी दूर पर मिली है। युवक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Tags
विविध समाचार