मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के महासमारोह में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सुल्तानपुर। कादीपुर ढेमा में श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट श्रीरामपुर द्वारा आयोजित भव्य, दिव्य मंदिर उद्घाटन, मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के तहत यज्ञ महोत्सव का समापन नवमी के दिन मुख्य यजमान एवं श्री महालक्ष्मी ट्रस्ट के संरक्षक कृष्ण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत श्रीरामपुर रेवाहिया पोस्ट लामा बनकठा तहसील कादीपुर जनपद सुलतानपुर में माता रानी विंध्यवासिनी के अनन्य भक्त एवं उपासक कृष्ण कुमार तिवारी के द्वारा ऐतिहासिक अलौकिक, दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था जिसका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन समारोह एवं माता महालक्ष्मी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शारदीय नवरात्र में 9 दिन तक चली। पवित्र धामों से पधारे श्रेष्ठ विद्वान अत्यंत पूजनीय आचार्यों द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ गर्भगृह में माता रानी महालक्ष्मी एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 9 दिन तक चले इस महा आयोजन में यज्ञ आचार्य श्री कृष्ण जी महाराज विन्दवन सुलतानपुर एवं उनके सहयोगी आचार्य अमित कुमार पांडे वाराणसी, जगदीप तिवारी वाराणसी, मयंक मिश्रा वाराणसी, शुभम मिश्रा वाराणसी, सर्वेश मिश्रा वाराणसी के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं सनातन धर्म की परिष्कृत पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार से माता रानी महालक्ष्मी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन, पूजन,अर्चन करने के पश्चात अत्यंत स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को लाभान्वित किया। सदर विधायक विधानसभा संख्या 189 जनपद सुल्तानपुर यशस्वी विधायक राज बाबू उपाध्याय ढेमा रेवहिया में माता रानी के दरबार में दंडवत प्रणाम कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। यशस्वी लोकप्रिय विधायक राज बाबू उपाध्याय ने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले युगों में पैदा होते हैं। धार्मिकता, सनातन संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कृष्ण कुमार तिवारी ने जो कार्य किया है उसकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस दौरान हनुमान जी के परम भक्त बृजेश कुमार मिश्रा, किसान यूनियन वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा, राहुल तिवारी, अशोक तिवारी, राकेश तिवारी, संदीप तिवारी, संतोष तिवारी, भूपेंद्र तिवारी, रुपेंद्र तिवारी, प्रज्वल तिवारी, पीहू तिवारी, गायत्री देवी, बलिराम तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, हर्षित तिवारी, सौरभ तिवारी एवं पूरे तिवारी परिवार सहित जनपद सुल्तानपुर ही नहीं जनपद अंबेडकर नगर के भी गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु माता रानी के भक्त सनातन धर्म के पोषक व प्रचारक माता रानी के चरणों में नतमस्तक रहे। शिवकुमार तिवारी ने कहा कि माता रानी का जो आदेश था और है उसको पूरा करने के लिए आजीवन प्रयासरत रहूंगा। सनातन धर्म संस्कृति धार्मिक आचार व्यवहार को बढ़ावा देना मेरे जीवन का प्रथम एवं अंतिम उद्देश्य है।
Tags
विविध समाचार