चार वर्ष से अधूरा पड़ा हैं शासकीय हाई स्कूल कन्या शौचालय का सेफ्टीटैंक का खुदा गड्ढा
छिंदवाड़ा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरा में कन्याओं के लिए बनाए जा रहे शौचालय पड़ा हुआ है। अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य का प्रारंभ 15 अगस्त 2019 किया गया था जिसकी लागत राशि 2.50000 (दो लाख पचास हजार रुपए) है।तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक काम अधूरा पड़ा हुआ है। स्कूल के बच्चे को परेशानी का खुले में शौच करने जाना पड़ता है। इस मामले में ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में आ रही है। अब तक न तो अधूरे पड़े कार्य को प्रारंभ कराने की जहमत उठाई गई है और न ही सुविधा के लिए उपाय किए गए हैं। जनपद क्षेत्र की पंचायतों में कैसे कामों की निगरानी हो पाएगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। केंद्र एवं राज्य सरकार खुले में शौच में मुक्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों में शौचालय का निर्माण करा रही है। सरकार की मंशा पूरे देश को ओडीएफ करने का है। लेकिन शौचालय कई महीनों से अधूरा पड़ा हुआ पूर्ण होने की राह तक रहा है शौचालय निर्माण की योजना ताक पर रखकर आधा अधूरा निर्माण कर दिया गया है । स्वच्छता अभियान की इस बदसूरत तस्वीर को जनपद पंचायत बिछुआ के अधिकारी जान बूझकर अनदेखी कर रहे है।स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरफ नही पहुंच रहा है।
Tags
विविध समाचार