2

म0प्र0 ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति

म0प्र0 ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति

केएमबी रमजान मसूरी

तामिया। पश्चिम वनमंडल के अंतर्गत मध्यप्रदेश इको पर्यटन  विकास बोर्ड द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन स्थल झिंगारिया वाटर फॉल पर किया गया जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय(सी एम राइज) के 130 स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे चित्रकला, रंगोली, एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता और उपविजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसी दौरान विद्यार्थियों को वन भ्रमण कराया गया जिसमे उन्हें वन संरक्षण और वन सवर्धन के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी को वन व वन प्राणियों की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती, पूर्व सरपंच छोटेलाल भारती, पूर्व सरपंच ईश्वर परतेती, मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड एसडीओ विजय सिंह कुशरे, रिटायर्ड एसडीओ गोस्वामी, हिमांशु विश्वकर्मा रेंजर तामिया, वनपाल नोहर शरणागत, रमेश मरकाम, संजय धुर्वे, यशवंत परतेती, राजेश पंद्रराम, संतोष कुमार भलावी, महेंद्र बघेल, एस गग्जाम, शेर सिंग उइके, नरसिंह उइके रामदास शर्मा, लोकेश यादव, समीम भारती, उत्कृष्ट विद्यालय का स्टाफ दीपक साहू, अंजना मर्सकोले प्राचार्य बी के सानेर सहित अन्य वन स्टाफ उपस्थित रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6