डीएम के निर्देश पर अवैध शराब व्यवसाई के लाखों की चल-अचल संपत्ति जब्त
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब व्यवसाई की लाखों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। अवैध शराब के कारोबार से संपत्ति अर्जित करना रामबहादुर सिंह को मंहगा पड़ गया। अवैध शराब के कारोबारी राम बहादुर सिंह ने अवैध शराब का धंधा करते हुए जमीन के साथ-साथ कई गाड़ियों का मालिक बन गया था। डीएम के निर्देश पर अवैध रूप से अर्जित की गई 42 लाख 20 हज़ार की संपत्ति कुर्क करने के साथ स्कोर्पियो, मारुति स्विफ्ट और टाटा लोडर गाड़ी जब्त की गई। अवैध शराब कारोबारी की लंभुआ थानाक्षेत्र के ककवा और खानपुर की संपत्ति कुर्क हुई। अवैध शराब का कारोबारी नवसृजित शिवगढ़ थानाक्षेत्र के भरखरे गांव का रहने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध कारोबारी के खिलाफ की गई कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
expr:data-identifier='data:post.id'