विधायक के प्रयासों से मिली विभिन्न 9 नवीन मार्गों के निर्माण एवं 6 पुराने मार्गो के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति
सिवनी। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयासों से केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 9 नवीन मार्गों के निर्माण एवं 6 पुराने मार्गो के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई। चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये गये अनुपूरक बजट मे केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उगली गोरखपुर मार्ग का पुलिया सहित 2 कि.मी. लागत 2.50 करोड़, चावरमारा से भालीवाड़ा मार्ग का पुलियो सहित निर्माण 1.40 किलोमीटर लागत 1.75 करोड़ मार्ग, डुंडा सिवनी से मानेगांव मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 2किलोमीटर लागत 2.50 करोड़, पलारी पहुँच मार्ग से बरसला मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1किलोमीटर लागत 1.25 करोड़, भाटा से आमाकोला मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1किलोमीटर लागत 1.25 करोड़, आमाकोला से नरबाखेड़ा मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1 किलोमीटर लागत 1.25 करोड़, सुकरी से थावरी खास मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1.50 किलोमीटर लागत 1.88 करोड़, भादूटोला से पिपरदोंन मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1.50किलोमीटर लागत 1.88 करोड़, देवरीटीका से थावरी मार्ग का पुलियों सहित निर्माण 1किलोमीटर लागत 1.25, सुदृढ़ीकरण होने वाले मार्ग केवलारी, डोब, छीदा, सरई मार्ग सुदृढ़ीकरण 16 किलोमीटर लागत 4 करोड, केवलारी से उगली मार्ग सुदृढ़ीकरण 22 किलोमीटर लागत 4 करोड, पांडिया छपारा मार्ग सुदृढ़ीकरण 20 किलोमीटर लागत 4.52 करोड, अंजनिया से बिहिरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण 4 किलोमीटर लागत 3.60 करोड, खुर्सीपार से सरंडिया 2 किलोमीटर लागत 1.98 करोड़ रुपये निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र के उक्त मार्गों के निर्माण के लिए क्षेत्रीय जनों द्वारा विधायक राकेश पाल सिंह से मांग की जा रही थी जिसे राकेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर मार्गों के निर्माण कराये जाने की मांग की गयी थी।विधायक राकेश पाल सिंह ने क्षेत्रीयजनों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज एवं विभागीय मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
Tags
विविध समाचार