भीषण ठंड में रेडक्रास द्वारा जरुरतमंदो को साल, कंबल और टीशर्ट आदि किया गया वितरण
सुलतानपुर। बढ़ते ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी जनपद सुलतानपुर रवीश गुप्ता के निर्देशन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं उपाध्यक्ष अंकुर कौशिक, चेयरमैन डॉ0 डी0एस0 मिश्रा इण्डियन रेड क्रास सोसायटी सुलतानपुर के दिशा निर्देश में जय प्रकाश शुक्ल सचिव के कुशल नेतृत्व में जनपद सुलतानपुर की रेड क्रास सोसायटी टीम के साथ रात्रि भ्रमण कर रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड, बस स्टैंड, पयागीपुर चौराहे पर असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल चद्दर टीशर्ट का वितरण किया गया।कंबल चद्दर टीशर्ट वितरण के दौरान जय प्रकाश शुक्ल ने कहा कि रेडक्रास टीम लगातार ही रात्रि भ्रमण कर जरुरतमंदों एवं असहायों की मदद कर रही है। इस संस्था का एक ही मकसद है कि पीड़ित मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना। वास्तव में मानव कल्याण ही सबसे बड़ी सेवा है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस ठंड में कंबल चद्दर टीशर्ट मिलते ही जरुरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कड़ाके की ठंड और गलन में कई रिक्शा चालक कंबल चद्दर टीशर्ट पाकर बहुत खुश हुए, और सभी ने संस्था के लोगों को बहुत सराहना की एवं कहा कि आप सब इस ठंड रात में घूमकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं और आप की संस्था बहुत बढ़िया कार्य करती है। रात्रि भ्रमण का कार्यक्रम के दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ0 चंद्रभान सिंह, जिला महिला विंग कि सचिव सरस्वती मिश्रा तथा सहसचिव रूचि पाल, विवेक सिंह जगन्नाथ पान्डेय, विरेन्द्र तिवारी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'