अनियंत्रित होकर क्रेटा कार नहर में जा गिरी, फिलहाल कार सवार बाल बाल बचे

अनियंत्रित होकर क्रेटा कार नहर में जा गिरी, फिलहाल कार सवार बाल बाल बचे

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धरमगंज बाजार में उस समय हाहाकार एवं अफरा-तफरी मच गई जब धरमगंज बाजार के पास रामगंज रजबहा में कंधईपुर की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। फिलहाल कार में सवार जो लोग बाल बाल बच गए। क्रेटा गाड़ी स्थानीय थाना क्षेत्र बिकवाजितपुर निवासी सेल बिहारी श्रीवास्तव की है। मालूम हो कि कोतवाली देहात थाने से गुजर रही शारदा सहायक खंड 49 के रामगंज रजवहा के धरमगंज पुल के पास क्रेटा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई जिसे देखकर आसपास बाजार के लोग नहर के पुल की तरफ भागे और ग्रामीणों की मदद से कार सवार 2 लोगों को बचा लिया गया तथा काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से कार को नहर से बाहर निकाला गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال