गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद में उतरे प्रधान प्रतिनिधि ने बांटा कम्बल
बल्दीराय सुलतानपुर। बढ़ती ठंड ने गरीबों एवं असहायों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोग ठंडक से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। कई समाजसेवी संगठन व समाजसेवी व्यक्ति गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए जगह जगह पर कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण कर रहे हैं ताकि गरीब एवं असहाय व्यक्ति भी ठंड के प्रकोप से बच सके। जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को ठंडक से बचाने के लिए जगह जगह पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में विकासखंड धनपतगंज के ग्राम सभा रामनगर के प्रधान प्रतिनिधि बब्बन ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया। ठंडी के महीने में ग्रामीण कम्बल मिलने से खुश हुए। कंबल मिलने से गरीबों को ठंडी से निजात मिलेगी। इस मौके पर ग्रामवासी व प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व वीडीसी मोहम्मद जावेद खान, कन्हैया लाल आदि लोग थे मौजूद।
expr:data-identifier='data:post.id'