2

26 जनवरी से ग्राम पंचायत सिरवारा से लापता अधेड़ का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

26 जनवरी से ग्राम पंचायत सिरवारा से लापता अधेड़ का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

केएमबी रूकसार अहमद 
सुल्तानपुर। बीते 26 जनवरी को घर से काम पर निकले जुम्मन पुत्र स्वर्गीय मकबूल के घर वापस न लौटने पर परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरवारा का है जहां रोज की तरह 26 जनवरी को सुबह लगभग 5:00 बजे घर से काम पर जाने की बात कह कर घर से निकले जुम्मन का 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक  कोई सुराग न मिल पाने के कारण परिजनों का बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया कि काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चल रहा है इस मामले में परिजनों द्वारा अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि जल्द ही कोतवाली में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे। इस संबंध में परिजनों द्वारा अपील की गई है कि यदि खबर के साथ दिख रहा व्यक्ति कहीं दिखे तो इसकी सूचना 9936231733, 8009299234 पर देने का कष्ट करें।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6