जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अंबेडकर की फोटो अनिवार्य रूप से लगाई जाए अन्यथा जय भीम सेना उग्र आंदोलन करेगी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस में संविधान निर्माता डाॅ.आम्बेडकर की स्कूल में फोटो न रखने के विरोध में ज्ञापन
बिछुआ, छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ ब्लाॅक के लोहांगी गांव के शासकीय उ.मा.विघालय के प्राचार्य के द्वारा संविधान निर्माता डाॅ.बाबा साहब आम्बेडकर की फोटो नहीं रखने को लेकर लोहांगी गांव के स्थानीय लोगों के द्वारा वहाॅं के प्राचार्य को बोला गया कि बाबा साहब की फोटो स्कूल में क्यों नहीं है तो वहाॅं के प्राचार्य के द्वारा बोला गया कि हम बाबा साहब को नहीं मानते। यही नही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबा के नाम के गीतों पर वहाॅं की एक छोटी बच्ची नब्बया जाम्बोलकर पांचवी कक्षा की छात्रा को भीम गानों के लिये रोका गया। जिसको लेकर आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को वहाॅं के ग्रामीणजन एवं छिन्दवाड़ा के सामाजिक संगठनों के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया और निवेदन किया गया कि इस घटना के संबंध में जाॅंच कर वहाॅं के प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्यवाही की जावें एवं निलंबित किया जावें। यह सरासर भेदभाव किया गया है जो संविधान के खिलाफ है। जिले के सभी सरकारी संस्थाओं की भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा अनिवार्य रूप से लगायी जाये अन्यथा जय भीम सेना एवं समस्त सामाजिक संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से जय भीम सेना शिवम् पहाडे, भीम आर्मी संजय गांजरे, ओ.बी.सी. महासभा अध्यक्ष विपिन वर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान, भूरा पटेल रघुवंशी, गणपत यदुवंशी, किशोर वंशकार, दिनेश इवनाती, पप्पू मंडराह, सुरेन्द्र पाल, मदन बरखाने, बंटी बघेल, संजय बाक्सर, बंटी मंडराह, देवेन्द्र वर्मा एवं ग्रामीणजन शिवराम वन सरपंच, रजेश वन सरपंच, सुरेश जाम्बुलकर, देवेन्द्र राउत, रंजीत जाम्बुलकर, सुनील धुर्वे, पालकराम जाम्बुलकर, संजय खण्डाड़ते, ज्ञानराव जाम्बुलकर, स्वप्निल धुर्वे, अश्वनी जाम्बुलकर, अमरदीप डोंगरे, भीमराव कोचे, नानेश्वर जाम्बुलकर, किशोर भलावी, रामाजी सहारे, नरेश बोसम आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार