2

गणतंत्र दिवस कैंप में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भारत में दूसरे स्थान पर रहे अंकित शुक्ला

गणतंत्र दिवस कैंप में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भारत में दूसरे स्थान पर रहे अंकित शुक्ला

केएमबी संवाददाता

उन्नाव। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली कैंट में सेना की ओर से कराई गई घोडा सवारी जंपिग प्रतियोगिता में लड़के वर्ग में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने अंकित शुक्ला कि सहारना करते हुए कहा कि एनसीसी के पास युवाओं में खेल भावना के अलावा साहस, दृढ़ता और अनुशासन के गुणों को विकसित करने को लेकर अपने कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह कैंप में पूरे भारत से एनसीसी कैडेट के 17 डायरेक्ट्रेट में से चयनित हुए। आर्मी विंग के बेस्ट कैडेट अंकित शुक्ला ने बताया कि एनसीसी कैडेट का तीन श्रेणियों में चयन होता है एक राजपथ पर परेड करते हैं दूसरी  में भारत से चयनित बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता कराई जाती है। तीसरी में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली परेड में भाग लेते हैं। अंकित का चयन इन तीनों श्रेणियों हुआ था अंकित शुक्ला  उत्तर प्रदेश के एकलौते कैडेट हैं। आर्मी विंग से सीनियर घोडा सवारी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थें। इसे राज्य के राज्यपाल मेडल से भी नवाजा जाएगा। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंकित शुक्ला कानपुर कैंट के निवासी हैं। मनोज शुक्ला का बेटा अंकित शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय बीए सेकंड ईयर का छात्र है। घोड़ा सवारी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद नहीं बल्कि पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6