विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

गणेश जंयती पर बिछुआ में 9 कुण्डीय गणेश महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, देश के पहले श्री गणेश नाम बैंक की हुई शुरुआत

गणेश जंयती पर बिछुआ में 9 कुण्डीय गणेश महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, देश के पहले श्री गणेश नाम बैंक की हुई शुरुआत

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। नगर के माता मां चौक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के गणेश मंदिर में बुधवार को गणेश जंयती पर 9 कुण्डीय महायज्ञ संपन्न हुआ। सिद्ध योग मठ अखाड़ा के महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में गणेश मंदिर समिति के द्वारा सम्पूर्ण भारत का पहला श्री गणेश नाम मंत्र जाप बैंक की शुरुवात की गई। नगर में 9 कुण्डीय गणेश महायज्ञ के पुनित आयोजन से सम्पूर्ण नगर में विघ्नाहर्ता के मंत्रोच्चरण गुजायमन हो उठे। मंदिर समिति के सचिव उमेश साहू ने बताया की श्री गणेश नाम मंत्र जाप बैंक में 721 धर्मप्रेमियों ने 14 लाख श्री गणेशायः नम के मंत्रों का जाप करते हुए पुस्तक लेखन का कार्य करते हुए बैंक निर्माण में अपनी सहभागिता धर्म रक्षा हेतु दी है। समिति के द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में सनातन धर्म प्रेमियों में धर्म की आलख जगाने के उद्देश्य से जन कल्याण की सर्वोपरि भावना रखते हुए इस बैंक की स्थापना की गई। 9 कुण्डीय गणेश महायज्ञ में सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने 1 लाख 40 हजार श्री गणेशायः नम के मंत्र जाप से पूर्ण आहुति समर्पित कर धर्ममय लाभ लिया। इस पुनीत अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय चिंचोले, महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी, इन्द्रपाल पटेल, प्रियवर सिंह ठाकुर, विनोद पटेल, नेमीसिंग पटेल, ब्रजेश सिंह बघेल, रविन्द्र केदार, देवेन्द्र केदार, सुरेश गाकरे, पवन चंदेरे, आकाश साहू, प्रमोद श्रीवास, अविनाश पंडित, अंकित दुबे, शुभम नसीने, सचिन कड़वे, गोविंद बोबड़े, मणिकराव चौधरी, शंकर प्रजापति, श्याम माहोरे, हेमराज माण्ड़ेकर, उमेश साहू, राजेश्वर कुशवाहा, देवाराव डिगर्से, दुर्गेश सोनी, अमित डिगर्से, वैदिका अलोणी, कंचन पवार, गरिमा मालवीय, रिजा, रितिका, प्रेरणा, दीक्षा, अनिल मालवीय, हेमंत यादव, राजेन्द्र सोनी, वासुदेव वाबनकर, अनिकेत, मयाराम खुबेले आदि उपस्थित थे। महायज्ञ की पुर्ण आहुति के उपरांत महाआरती के साथ भंडारे का आयोजन भी हुआ। बैंक निर्माण हेतु सर्वाधिक पुस्तकें लेखन कर संस्थान में जमा कराने पर समिति ने सुरेश यादव, चंदा बट्टी, दयाराम चोपड़े को पुरस्कृत किया। तो वहीं श्री गणेश नाम मंत्र जाप बैंक में अविनाश पंडित को बैंक मैंनेजर व चंद्रा बट्टी को लेखापाल बनाया।9 कुण्डीय गणेश महायज्ञ में धर्म की कीर्ति सम्पूर्ण देश भर में जन-जन तक पहुंचने के उद्देश्य से संस्थान की बेवसाइड का विमोचन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष के अनुसार इस बेवसाइड के माध्यम से धर्म रक्षत् आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को अपलोड कर धर्म के प्रति लोगों को जाग्रत करने का कार्य किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال