2

गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

 केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 27 जनवरी। गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2023 विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सभी कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण जिला अधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में 27 जनवरी 2023 को प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में आयोजित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी. प्रसाद ने बताया कि यह मतदान बैलट पेपर से होगा, इसमें पीठासीन अधिकारी मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर अपने हस्ताक्षर करेंगे। आपने पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका को पढ़ने हेतु सभी मतदान अधिकारियों को सुझाव दिया। मतदाता को अपना मत अंकित करने हेतु बैंगनी रंग की स्केच पेन दी जाएगी। इसी पेन से मतदाता, मतपत्र पर अपना अधिमान अंकों में अंकित करेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान अभिकर्ता प्रारूप 10 को लेकर आयेंगे। पीठासीन अधिकारी अपने सामने पोलिंग एजेंट से इस प्रारुप पर हस्ताक्षर कराकर इस फार्म को जमा कर लेंगे और पास जारी करेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम शिव प्रसाद व सीपी पाठक ने स्टेटिक व माइक्रो आब्जर्वर के कार्य व दायित्व पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा.संतोष कुमार गुप्त ने माइक्रो आब्जर्वर द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र की चेकलिस्ट पर  विस्तार से चर्चा की। सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मतपेटी खोलने, बंद करने व ग्रीन पेपर सील लगाने का अभ्यास कराया गया। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने रोल प्ले के माध्यम से मतदान अधिकारियों के कार्य दायित्व व लिफाफे तैयार करने पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करते हुए उनके बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगायेंगे। आपने लिफाफे तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय मतपत्र के व मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटी के प्रभारी होंगे। आपने टेण्डर व चैलेंज वोट पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम पाली में 88 मतदान कार्मिक तथा द्वितीय पाली में 6 जोनल व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 18 माइक्रो प्रेक्षक को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी, विजय सिंह ने सक्रिय सहयोग दिया। पीपीटी बनाने व संचालन करने में वकील अहमद व विपिन यादव ने बेहतर ढंग से सहयोग किया। प्रदीप नाजिर, राम शंकर, राम बहादुर व राम तीर्थ ने बैठक व्यवस्था व प्रोजेक्टर आदि में सहयोग किया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6