पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से चल रहे धड़ल्ले से हरियाली पर आरे

पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से चल रहे धड़ल्ले से हरियाली पर आरे

केएमबी अनिकेत सिंह

प्रतापगढ़। एक तरफ सरकार द्वारा वन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु भारी भरकम राशि खर्च कर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिले के जिम्मेदार हुकमारान योगी सरकार की मंशा को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से हरियाली पर आरे चलाए जा रहे हैं। मामला जिले के मांधाता कोतवाली क्षेत्र का है जहां मान्धाता एवं वन विभाग के मिलीभगत से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं इस पर कोई रोक नहीं लग रहा है। कोतवाली मान्धाता पनियारी के अंतर्गत पेड़ काटे जा रहें। पुलिस और वन विभाग नेतृत्व में कट रहे हरे पेड़ पुलिस का कोई डर नहीं रहा। पेड़ लगाने के बजाय जंगल साफ किए जा रहे हैं। पर्यावरण नहीं इन सबको धन चाहिए बता दें कि जिले भर में वन माफिया लगातार हरे भरे पेड़ों कि कटान करते हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال