मकर संक्रांति त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

मकर संक्रांति त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। मकर संक्रांति एवं माघ मेला त्योहार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। त्योहार तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। सीओ नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी व कोतवाली नगर थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय एवं क्राइम इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र अग्निहोत्री ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार की देर शाम नगर मे पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया व शान्तिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। विदित हो कि पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं।गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال