मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सांसद एवं राज्यमंत्री सहित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे मौजूद
बांदा। जिले की आन बान शान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, सांसद आरके सिंह पटेल व राज्यमंत्री रामकेश निषाद 7 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री से जिले एवं मंडल के विकास कार्यों पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। बांदा कताई मील में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, बांदा ललौली कानपुर रोड चीनी मिल की स्थापना, बांदा जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Tags
विविध समाचार