गोवंशो को ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किए जाने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल देवरा, विकास खण्ड बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कुल 121 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 54 नर व 67 मादा थे। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर चारे का पर्याप्त प्रबन्ध न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा सम्बन्धित को चारे का प्रबन्ध करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल पर एक अतिरिक्त टीनशेड बनाये जाने हेतु निर्देश बीडीओ को दिये। उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दैनिक सत्यापन व निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने मृत गोवंशों को समय से डिस्पोज किये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी द्वारा गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए। ठंड के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल पर जगह-जगह अलाव जलते हुए पाये गये।
Tags
विविध समाचार