2

केएमबी न्यूज़ की खबर का दिखा असर, बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार ने किया शुरू

केएमबी न्यूज़ की खबर का दिखा असर, बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार ने किया शुरू       

केएमबी नंदकिशोर नागोत्रा 
धनौरा, सिवनी। बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है! गौरतलब है कि पिछले सप्ताह किसान मजदूर भावना दैनिक समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर कल दिनांक 04 जनवरी 2023 को देखने को मिला।

आरईएस विभाग की कहें या फिर ठेकेदार रमाकांत राजू राय दोनों की जुगलबंदी से बरेली से घटेरी ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अब यह देखना है कि ठेकेदार रमाकांत राजू राय ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करके ही दम लेंगे या फिर अधूरा छोड़ते हैं। समस्त ग्रामवासियों की आशा ठेकेदार रमाकांत राजू राय के ऊपर टिकी हुई हैं कि ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6