बेखौफ बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए जौनपुर के जाने-माने पत्रकार अमिताभ मिश्रा आखिर जिंदगी की जंग हार ही गए
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में बैखोफ बदमाशों द्वारा 18 जनवरी 2023 को गोली से फायर की घटना का शिकार हुए जफराबाद के (मीशीरपुर) शंकरगंज निवासी अमिताभ मिश्रा आखिरकार मौत से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार ही गए और 20 जनवरी 2023 की सुबह दुनिया को अलविदा कह गए।मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के जनवार्ता के सालो तक ब्यूरो चीफ रहे व वर्तमान में बड़े प्लेटफार्म के पत्रकार अमिताभ मिश्रा को पिछले दिनों 18 जनवरी 2023 को कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच रास्ते ही गोली मारने के बाद फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया। स्थिति सही न होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वहां उनके कमर में लगी दो गोली तो निकली गई लेकिन एक गोली बताते हैं बीती 20 जनवरी को निकाली जानी थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और शुक्रवार की सुबह ही जिंदगी मौत से जंग लड़ते हुए अमिताभ मिश्रा दुनिया से हमेशा के लिए नाता तोड़कर चले गए। अमिताभ के मौत की सूचना लगते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अमिताभ हर तबके के लोगों की लडाई लडने के साथ ही बेहद जनसहयोगी सरल व ईमानदार छवि के पत्रकार रहते हुए सरकारी विभागों में स्टेसनरी की सप्लाई करते थे। समाज का हर तबका अपनी आंशुओं को नही रोक पा रहा है। परिवार के लोगो का दहाड़ते हुए रोने की आवाजें सुनकर लोगों का कलेजा फट जा रहा है। घटना में पुलिस द्वार चार लोगो को गिरफ्तार कर पुछताछ व विधिक कार्रवाई की जा रही है।