2

हलियापुर गौशाला व इसौली गांव में हुए गोलीकांड के घटना स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण

हलियापुर गौशाला व इसौली गांव में हुए गोलीकांड के घटना स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। सर्दी के मौसम में गोवंश की देखभाल और गोशाला की व्यवस्था जांचने के लिए एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को हलियापुर में गोशाला का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम ने गोवंश के लिए ठंड से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। एसडीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए पशुओं की उचित देखभाल के निर्देश दिए।एसडीएम ने हलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा़डाड़ गांव स्थित बूढे बाबा में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ बल्दीराय रमेश ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली कटरा गांव में बीती रात गोलीकांड के घटना स्थल का निरीक्षण किया। गोलीकांड से शिव प्रसाद निषाद और उसकी पत्नी सुंदरा निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है। एसडीएम और सीओ ने घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन परिवार वालो को दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6