जय ज्ञान क्रिकेट क्लब द्वारा रूल आउट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

जय ज्ञान क्रिकेट क्लब द्वारा रूल आउट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

केएमबी गणेश तिवारी

सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखंड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम में नववर्ष के शुभ अवसर पर जय ज्ञान क्रिकेट क्लब जय ज्ञान नगर उनुरखा, महमदपुर द्वारा रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान महमदपुर प्रहलाद तिवारी, उनुरखा कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, दिलीप मिश्रा (समाज सेवी), प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया और डायरेक्टर जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) जय ज्ञान नगर उनुरखा अखंड नगर सुल्तानपुर व कृषि ज्ञानचन्द्र तिवारी ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान उनुरखा अजय और ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया ने अपने बल्ले से चौका लगाकर मैच की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी ग्रामवासियों और क्षेत्र वासियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि नववर्ष के शुभ अवसर पर जय ज्ञान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट गांव में छिपी हुई प्रतिभा को निकालता है और नई नई प्रतिभा निकल कर आती है जिससे खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है और गांव का नाम होता है। इस अवसर पर जय ज्ञान क्रिकेट क्लब जय ज्ञान नगर उनुरखा, महमदपुर के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि यह मैच रूल आउट का होगा जिसकी इंट्री फीस 351 रुपए है। उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मैच कैनवास गेंद से होगा, अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा, मैन ऑफ द मैच को गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। इस मौके पर कमेंटेटर रोहित रंजन तिवारी, बब्बन तिवारी, सहयोगी प्रेमचन्द तिवारी (संचालक जय ज्ञान एग्री जंक्शन जय ज्ञान नगर उनुरखा), सतई राम धुरिया, सुजीत तिवारी (डब्बू), राजेश शर्मा, राम पूजन, नवीन तिवारी, तिवारी, आशीष तिवारी, राहुल शर्मा, मानवेन्द्र प्रजापति (छठूं), सत्यम तिवारी, प्रांजल तिवारी, मनीष यादव, राहुल शर्मा, अर्पित शर्मा, कमलेश समेत अन्य सहयोगी और सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال