2

आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान

आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एक अन्य मामले में सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में पेश हुये। इस दौरान कोर्ट के समक्ष उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। दरअसल ये मामला है अमेठी विधानसभा का जहां 2012 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि इन्होंने नामांकन के दौरान जुलूस निकालकर आदर्श आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई थी। इसी को लेकर अमेठी कोतवाली में केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में पेश होने के लिये सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय लाये गए और एमपी एमएलए कोर्ट में पेश में हुए। न्यायालय में जज के समक्ष उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। गायत्री प्रजापति के अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय की माने तो अपने नामांकन के दौरान उन्होंने परमीशन ली थी और नामांकन के लिये अपने समर्थकों के साथ वे जिला मुख्यालय गौरीगंज जा रहे थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन बसपा सरकार के अनुचित प्रभाव में ये आदर्श आचार सहिंता का केस दर्ज करवाया गया था। और इसी का बयान उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में दर्ज करवाया। अब आगामी 7 जनवरी को सफाई साक्ष्य में मुकदमा लगाया गया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6