विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

क्रय केंद्रों से धान की उठान न होने एवं धान की धीमी खरीद पर डीएम ने कसें मातहतों के पेंच

क्रय केंद्रों से धान की उठान न होने एवं धान की धीमी खरीद पर डीएम ने कसें मातहतों के पेंच

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्रो से धान का उठान न होने व जनपद में धान की धीमी खरीद को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। पी०सी०एफ० के धान क्रय केन्द्र किसान सेवा सहकारी समिति तिंदवारी उत्तरी में लक्ष्य का मात्र 6 प्रतिशत खरीद होने के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक, पी०सी०एफ० एवं सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक, सहकारिता बांदा की फटकार लगायी गयी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम के अतर्रा स्थित एफ०एस०डी० अतर्रा तथा पी०ई०जी० अतर्रा डिपो के मध्य मात्र एक तकनीकी सहायक कार्यरत है, जिससे राइस मिलर्स द्वारा अपनी पूरी क्षमता से सी0एम0आर0 प्रेषित नही किया जा पा रहा है, जिससे जनपद में धान क्रय केन्द्रो पर धान डम्प हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबंधक को एक अतिरिक्त तकनीकी सहायक व प्रबंधक गु०नि० के माध्यम से चावल प्राप्त करने के निर्देश दिये गये तथा दूरभाष पर जनरल मैनेजर एफ०सी०आई० से वार्ता भी की गयी। जिलाधिकारी द्वारा पी०सी०एफ० क्रय संस्था की सी०एम०आर० चावल की बिलिंग अत्यन्त कम होने व बडी मात्रा में कृषको का भुगतान लम्बित होने के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक, पी०सी० एफ० को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित धान क्रय से सम्बधिंत अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये गये कि जिन क्रय केन्द्रो पर धान विक्रय हेतु कृषको की ज्यादा भीड़ है वहां कांटो की संख्या बढवाकर कृषको का धान शीघ्रता से क्रय किया जाये। इस समय जनपद में शीत लहर का प्रकोप है। क्रय केन्द्रो पर कृषको को धान विक्रय हेतु रात में न रूकना पडे। यदि किसी क्रय केन्द्र पर जगह न होने अथवा बोरा न होने के कारण खरीद बाधित होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा०) एवं जिला खरीद अधिकारी बांदा उमाकांत त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बांदा सी०पी० पाण्डेय व ए०आर० कॉपरेटिव राजेश कुमार, जिला प्रबंधक पीसीएफ व यूपीएसएस, मण्डी सचिव, बांदा, अतर्रा, बबेरू आदि के साथ राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भुवनेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال