2

मनरेगा योजना एवं पन्द्रहवां वित्त अमृत सरोवर निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

मनरेगा योजना एवं पन्द्रहवां वित्त अमृत सरोवर निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास खण्ड भदैयाॅ के क्षेत्र पंचायत जगदीशपुर विकास खण्ड भदैयाॅ में मनरेगा एवं पन्द्रहवां वित्त अभिसरण द्वारा चल रहे कार्य सगरा बाबा अमृत सरोवर निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी भदैयाॅ उपस्थित पाये गये। मनरेगा एवं पन्द्रहवां वित्त अभिसरण से बन रहे अमृत सरोवर निर्माण की अनुमानित लागत 39.98 लाख रूपये है, जिसकी कुल लम्बाई, चैड़ाई 100x600 मीटर है। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर लम्बाई की नाप करायी गयी, जो सही पायी व कार्य की गुणवत्ता भी सही पायी गयी तथा कार्य संचालित पाया गया, जिसमें कार्य करने वाले श्रमिकों के जाब कार्ड की जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी श्रमिक जाब कार्ड लेकर नहीं आये है।जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी श्रमिकों के जाब कार्ड अवश्य चेक कर लिये जायें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त अमृत सरोवर का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6