जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई सम्पन्न
सुलतानपुर। जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक अध्यक्ष, जिला पंचायत ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा नामित पर्यवेक्षक मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सदन को सुनाया गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की सूची का अनुमोदन किया गया तथा जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा प्रस्तुत दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत मनरेगा कन्र्वेजन्स के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर व्यापक विचार विमर्श के बाद अनुमोदन किया गया एवं जिला पंचायत सुलतानपुर के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये विभव एवं सम्पत्ति कर की प्रस्तावित कर सूची की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित मूल आय-व्ययक मु0 84.84 करोड़ के बजट की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गयी। जिला पंचायत के सदस्यगणों द्वारा कई जिला स्तरीय अधिकारियों के गैर हाजिर होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।सदस्यगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं को सदन के समक्ष उठाया गया। अपने अपने क्षेत्र की सभी आधारभूत सुविधाओं यथा- विद्युत, सड़क, पेयजल सहित अन्य मुद्दों को सदन के समक्ष रखा गया। उक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द द्वारा सभी सदस्यगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया गया। मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत राकेश कुमार यादव द्वारा जिला पंचायत से सम्बन्धित चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में सदस्यगणों को अवगत कराया गया। बैठक का समापन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सदस्यगणों व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों को आगामी बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के उपस्थित रहने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों की समस्याओं का निस्तारण ससमय कराने की बात कही। इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख अखण्डनगर, ब्लाक प्रमुख धनपतगंज, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय, ब्लाक प्रमुख लम्भुआ, ब्लाक प्रमुख मोतिगरपुर, ब्लाक प्रमुख कादीपुर, ब्लाक प्रमुख भदैयाॅ, सदस्यगण जिला पंचायत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।