बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 1453 व इंटरमीडिएट में 1405 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 1453 व इंटरमीडिएट में 1405 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 की पहले दिन की परीक्षा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद अमेठी में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बोर्ड परीक्षा हाई में हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 28691 परीक्षार्थियों में से दोनों पालियों में 1453 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में में कुल पंजीकृत 23061 परीक्षार्थियों में से दोनों पालियों में 1405 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल की टीमों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। बताते चलें कि जनपद अमेठी में 91 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال