बांदा में मस्जिद के जीर्णोद्वार को लेकर विरोध, वीएचपी-बजरंग दल ने सामान फेंका
बांदा। झारखंड के पलामू में दो समुदाय के बीच हुई हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश के बांदा में तनावभरी खबर है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका में मस्जिद के जीर्णोद्वार के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के हंगामे से तनाव काफी बढ़ गया है।वीएचपी और बजरंग दल ने निर्माण का विरोध किया।हंगामा इतना बढ़ा कि निर्माण कार्य के लिए लगे सामानों और शटरिंग को सड़कों पर फेंक दिया। बता दें कि बांदा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के एक मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर जमकर विरोध किया। शटरिंग का सामान सड़को पर फेंक दिया।सामान फेंकने और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मस्जिद पक्ष के लोगों ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की।वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने कहा कि प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर मस्जिद में कई खंड में निर्माण किया जा रहा है, इसलिए हम यहां आए हैं। एसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिया हैं। मस्जिद में देख रेख करने वाले जहीरुद्दीन ने कहा कि हम प्रशासन के आदेश के बाद ही काम करवा रहे थे। 30 से 40 लोग आए थे। बहुत देर तक सड़क जाम किए रहे, तोड़फोड़ किया, शटरिंग का सामान, ड्रम, मशीन में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, हम कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने कहा कि एसडीएम बांदा ने 12 दिसम्बर 2022 को मस्जिद के जीर्णोद्वार की परमिशन दी।इन्होंने जीर्णोद्वार तो कराया, लेकिन एक खंड, दो खंड निर्माण होता चला जा रहा है,तो हम प्रशासन को बुलाकर यह दिखाना चाहते हैं कि आप देखिए यहां आपके आदेशो की अवहेलना किस तरह से हो रही है।
Tags
अपराध समाचार