किसान समस्याओं पर गंभीर स्मृति ने अधिकारियों से की बात, तीन दिन में नहरों में आ जाएगा पानी

किसान समस्याओं पर गंभीर स्मृति ने अधिकारियों से की बात, तीन दिन में नहरों में आ जाएगा पानी

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की समस्या को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर आने वाले तीन दिनों में संसदीय क्षेत्र के सभी नहरों व माइनरों में पानी आ जाएगा। अचानक मौसम में गर्मी बढ़ने की वजह से फसल को पानी की सख्त जरूरत आ गई है। ऐसे में सिंचाई के लिए पानी मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने नहरों व माइनरों में पानी नहीं होने से बढ़ी किसानाें की समस्या को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की और शीघ्रता से सभी नहरों व माइनरों में पानी छोड़वाए जाने की बात कही। अधिकारियों ने आने वाले मंगलवार तक नहरों व माइनरों में पानी पहुंचाने का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही संसदीय क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की समस्या से राहत मिल जाएगी और समय से सिंचाई से उनकी उपज भी बढ़ेगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال