आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत गैंगरेप पीड़िता ने समाधान दिवस पर थाना परिसर में ही खाया जहर

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत गैंगरेप पीड़िता ने समाधान दिवस पर थाना परिसर में ही खाया जहर

केएमबी संवाददाता

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में गैंगरेप के मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आज शनिवार समाधान दिवस पर गैंगरेप पीड़ित महिला ने जहर खा लिया।पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया।महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है।महिला पूरी तरह स्वस्थ है। गैंगरेप पीड़ित महिला के पति ने बताया कि एक साल पहले गांव के दो लोगों ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया था।दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।इससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने जहर खाया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि महिला ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।आरोपियो के खिलाफ कोई साक्ष्य न मिलने के कारण न्यायालय में पिछले साल अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी से पूरे प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट मांगी है। 
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال