केन्द्रीय बजट आमजन की आकांक्षाओं व समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए हितकारी : राजेश गौतम
बजट भारत को आत्मनिर्भर व विश्व गुरु बनाने में मील का पत्थर होगा साबित: सुशील त्रिपाठी
सुलतानपुर। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद भाजपा बजट में आम लोगों के लिए की गई अहम घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई हैं। इसके तहत क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी व भाजपा विधायक राजेश गौतम ने बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस दौरान विधायक राजेश गौतम ने संसद में पेश किये गये वार्षिक बजट 2023-24 की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए हितकारी बताया है।उन्होंने बजट की तमाम खूबियों को गिनाते हुए कहा बजट सबका साथ और सबका विकास करने वाला है।यह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कृषि, इन्फ्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।उन्होंने कहा यूनियन बजट आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा अमृत काल का पहला बजट भारत को आत्मनिर्भर व विश्व गुरु बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व संदीप सिंह,जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी,धर्मेंद्र द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार