रगौली जेल में होने वाली थी अब्बास के जन्मदिन पर पार्टी, तैयारी में जुटी थी निकहत, बिगड़ गया खेल
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की रगौली जिला जेल को योगी सरकार सबसे सुरक्षित मानकर बाहुबलियों और माफियाओं को इस जेल में भेजती है, लेकिन रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सुहेलदेव से मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत बानो अंसारी की सीक्रेट मीटिंग को लेकर एक और खुलासा हुआ है। 12 फरवरी को अब्बास के जन्मदिन पर जेल के अंदर बड़ी पार्टी होने वाली थी।निकहत ने जन्मदिन पर पार्टी के लिए पूरी तैयारी की थी। बताया जा रहा है कि रगौली जेल में अब्बास अंसारी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाने वाला था।अब्बास की ओर से सभी कैदियों को लजीज खाना और अफसरों को गिफ्ट देने का प्लान था।बंदी रक्षकों को पैसा देकर खुश करने का प्लान था। 12 फरवरी को जेल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में अब्बास अपना जन्मदिन मनाते।अब्बास के जन्मदिन पर होने वाली पार्टी में अधिकारियों के भी शामिल होने की प्लान था,लेकिन डीएम और एसपी ने छापेमारी कर दी।
अब्बास के जन्मदिन पर होने वाली पार्टी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही निकहत पहुंची थी।सूत्रों के मुताबिक निकहत की देखरेख में जन्मदिन पार्टी की तैयारी चल रही थी। बता दें कि ये पहला मौका नहीं था,जब निकहत और अब्बास की बहुत गोपनीय मीटिंग हुई थी।इससे पहले भी कई बार निकहत और अब्बास मिल चुके हैं।महंगा गिफ्ट और घूस में बड़ी रकम के झगड़े के बाद से जेल कर्मियों के बीच में ही मनमुटाव हो गया।जिससे निकहत और अब्बास के मुलाकात की खबर राजधानी लखनऊ में बैठे बड़े अफसरों के कानों तक पहुंचने लगी। सूत्रों के मुताबिक विधायक अब्बास अंसारी के रगौली जेल पहुंचते ही जेल कर्मियों को महंगा गिफ्ट और पैसा पहुंचने लगा था।बीते साल 18 नवंबर 2022 को जब नैनी जेल से अब्बास को रगौली जेल लाया गया,उसके बाद से ही जेल कर्मियों को पैसा और गिफ्ट देने का सिलसिला शुरू हुआ था। सूत्रों के मुताबिक रगौली जेल के एक अफसर को अब्बास ने एक लग्जरी कार भी गिफ्ट दी थी। नवंबर महीने में अब्बास के रगौली जेल पहुंचते ही तमाम जेल कर्मियों की कमाई बढ़ गई। अब्बास की निकहत से मुलाकात शुरुआती दिनों में चुपचाप तरीके से मनमाने ढंग हो रही थी। इस मामले में आड जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अब विभागीय जांच के बाद इन जेल कर्मियों की बर्खास्तगी करने की तैयारी है।
Tags
अपराध समाचार