शौच के लिए निकली किशोरी से छेड़खानी के मामले में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने शौच के लिए निकली किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और छेड़छाड़ की। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी शौच के लिए गांव से बाहर निकली थी। इस दौरान दो युवक किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघाकर कर मोटरसाइकिल से ले जाकर छेड़खानी करने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर दोनो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। किशोरी ने आपबीती अपने परिवार के लोगों को सुनाई। लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिवा व विपिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार