कानपुर दुकान का माल लेने गया युवक लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमेठी। दुकान का सामान लेने कानपुर गए युवक की लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि परवेज़ अंसारी पुत्र फहीम अंसारी निवासी कजियाना कला थाना जायस जनपद अमेठी कल बुधवार सुबह प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी से कासिमपुर हॉल्ट से अपने दुकान का माल लेने के लिए कानपुर के लिए निकला था। कानपुर पहुंचने के बात लगभग 11 बजे उसकी परिजनों से बात हुई थी, उसके बाद फोन ऑफ बता रहा है, रात 10 तक इंटरसिटी के आने का बाद भी युवक नहीं आया। काफी खोज़बीन के बाद भी अब तक कोई न खबर न ही कुछ पता चल सका परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र मोहल्ला कजियाना कला का।
Tags
अपराध समाचार