2

विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरा अपने हुनर का जलवा

विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरा अपने हुनर का जलवा

केएमबी श्रावण कामड़े

 बिछुआ। विद्या बिहार पब्लिक स्कूल बिछुआ गोनी रोड श्री मंगलम लॉन में अपना 4वां वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई, जिसके लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया। स्कूल की कार्यकारिणी समिति की  चेयरपर्सन अशीष चोपड़े डायरेक्टर शेलेश चोपड़े नगर परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत पवार, कांग्रेस उपाध्यक्ष हरि पंद्रे,  मिडिया संघ के अध्यक्ष श्रावण कामडे, हेमू मांडेकर अतिथि गण सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूल प्रिसिपल नरेंद्र कड़वे ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया। पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही, जिसमें उन्होंने डिस्को एवम होली डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने गोंडी नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने नाटक पर प्रस्तुति भी दी जिसमें को प्रस्तुत किया गया और सामाजिक रूप से यह संदेश दिया गया कि अपनी मानसिक रुप से अखंड भारत निर्माण समाज के वातावरण को स्वस्थ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। वहीं रंगारंग कार्यक्रम में कराटे योगा कला का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने और  पंजाबी भांगडे फेंशी ड्रेस पर भी प्रस्तुति दी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह में उन्हें ट्राफियां व सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके  पर मौजूद रहे शिक्षक बसंत दुबे स्पोर्ट्स टीचर अर्जुन कामड़े वेदांत दुबे शुभम रतने दीपांशी उइके सरस्वती बोबडे माधुरी  खरपुसे महिमा पाटिल खुशबू  माया एवम सोनू खापरे समस्त स्टॉफ तथा पालक गण उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6