विधायक सुजीत चौधरी ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया भूमिपूजन
बिछुआ। चौरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुजीत चौधरी ने विधायक निधि से स्वीकृत बिछुआ ब्लाक के ग्राम खैराजी में 1एक लाख पच्चास हजार रूपये से कलामंच, ग्राम किसनपुर में 1लाख 50 हजार रुपये से सभामंच, ग्राम दातला में 1लाख 50 हजार रूपये से सीसीरोड़, ग्राम मुर्रा में 1लाख 50 हजार रुपये राशि से मंदिर में कलामंच, चारगांव में 1लाख 50 हजार रुपये से कलामंच, सिलोटाकला में 1 एक लाख 50 पच्चास हजार रुपये का कलामंच, रैय्यतवाड़ी में कला मंच और महुआमोड़ में बड़ा देवतानां मे कलामंच का भूमिपूजन किया। विधायक सुजीत चौधरी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय किसानों का कर्ज माफ किया साथ 100 यूनिट में 100 रूपये बिजली बिल आता था। पेंशन की राशि दुगानी की गई साथ ही ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण किया गया।अभी बीजेपी विकास यात्रा लेकर गांव आ रहे है। उनसे ये पूछना कि छिदंवाडा जिले में चल रहे विकास कार्यों कि राशि कम क्यों की गई।हमारा बिजली बिल ज्यादा क्यों आ रहा है। कन्हान प्रोजेक्ट क्यों रोका गया। कन्हान प्रोजेक्ट का काम हो जाता तो बिछुआ ब्लाक के पूरे गांव की कृषि सिचिंत हो जाती।हमें आगमी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्ट्री का सहयोग कर फिर से कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनना है। भूमिपूजन कार्यक्रम में चौरई ब्लाक प्रभारी प्रीतम पटेल, मंडी सदस्य अतरलाल कुमरे, मोर्चा संगठन प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि इन्र्दपाल सिंह पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरि पंद्रे, असलम खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहस पटेल, महेंद्र सिंह ठाकुर, पुसु उईके, कोमल कटारे, धनपत उईके, जनपद सदस्य शीला उईके, संरपच संतोषी अहके, उपसंरपच राजा रघुवंशी, सुनील धुर्वे सहित ग्रामों के संरपच, उपसंरपच, सचिव सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार