गैरजिम्मेदार एवं लापरवाह बिजली कर्मियों की कार्यशैली के चलते जिले में अक्सर होती रहती हैं मौतें
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार विद्युत कर्मियों की कार्यशैली के चलते जनपद में आए दिन संविदा कर्मियों की मौतें होती रहती हैं। जिम्मेदार बिजली महकमा बार-बार हो रही गलतियों के बावजूद भी अपनी कार्यशैली में सुधार करने को तैयार नहीं है। ताजा मामला जिले केएनआई पावर हाउस का है जहां पर लापरवाह कर्मचारियों के भरोसे चलाया जा रहा है पावर हाउस। एक तरफ आए दिन बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करते समय संविदा कर्मियों की मौत का मामला देखने को मिलता रहता है तो वहीं दूसरी तरफ संविदा कर्मियों की घोर लापरवाही भी सामने आती रहती है। केएनआई पावर हाउस पर ड्यूटी पर तैनात एसएसओ अमर शर्मा की लापरवाही सामने आई है। जब उपभोक्ता द्वारा पावर हाउस के सीयूजी नंबर पर फोन कर लाइट कटने की जानकारी ली गई तो मौके से अमर शर्मा नदारद रहे, फोन उनके सहयोगी ने उठाया और उससे लाइट के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया अभी मोहम्मद शमशेर ने सीट डाउन लिया है। मोहम्मद शमशेर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई सिडडाऊन नहीं लिया है, आपको गलत जानकारी दी गई है। इस संबंध में एसडीओ और जेई से बात करने पर पता चला सिडडाऊन मिठाई लाल द्वारा लिया गया है। सोचने वाली बात है कि जब वहां पर तैनात कर्मचारी को यह नहीं पता है कि ब्रेकडाउन किसने लिया है तो आमजन व संविदा कर्मियों की जान को खतरा होना अवश्यंभावी है। इसी से पावर हाउस पर तैनात कर्मियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया यह बड़ी लापरवाही का मामला है ऐसा नहीं होना चाहिए।
Tags
विविध समाचार