भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसान समस्याओं को लेकर गरजे जिलाध्यक्ष दिनेश

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसान समस्याओं को लेकर गरजे जिलाध्यक्ष दिनेश

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय मासिक बैठक कैंप कार्यालय सीता कुंड पर जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं का 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी सुल्तानपुर को सौंपा गया। मांग पत्र में किसानों का गन्ना बकाया भुगतान 2022-23 का भुगतान तत्काल करवाया जाए, पीएम आवास योजना में पात्र लोगों को आवास का लाभ नही दिया जा रहा है। प्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी एवं ब्लॉक की सांठगांठ से अपात्र लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं चला जा रहा है, पूछने पर क्रय केंद्र के प्रभारी बताते हैं साइड अब बंद कर दिया गया है जिससे किसानों में काफी असंतोष व्याप्त है। शारदा सहायक खंड 16 के समस्त माइनरों में पानी न होने की दशा में किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है, तत्काल पानी छोड़ा जाए।
जनपद के विभिन्न थानों पर आम जनता के साथ सौतेला व्यवहार तथा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो पक्की सड़कें बनाई गई हैं, गड्ढा युक्त हो गई है। राहगीरों को चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए। किसानों की फसलों को जानवरों द्वारा नष्ट कर दिया जा रहा है जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है तत्काल पशुओं को गौशालाओं में पकड़वा कर भिजवाया जाए। जनपद के विभिन्न उपनिबंधक कार्यालयों में कमीशन खोरी जोरों पर जारी है, बिना कमीशन लिए हुए बैनामा नहीं हो पा रहा है जांच करवाई जाए। विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नियमित कराया जाए दिन में बिजली न हो पाने की दशा में किसानों के द्वारा फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, ज्यादातर बिजली रात में ही दी जा रही है व्यवस्था सुचारू रूप से कराया जाए। विद्युत बकायेदारों के साथ विद्युत विभाग के द्वारा वसूली बिना नोटिस के किया जा रहा है तथा उनका उत्पीड़न कर कनेक्शन को काट दिया जा रहा है जिससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी असंतोष व्याप्त है, ज्यादा बकाया को पाने की दशा में एकमुश्त विद्युत उपभोक्ता जमा नहीं कर पा रहे हैं। उपरोक्त के संदर्भ में किश्तवार बिल करवाया जाए तथा बकायेदारों का किसी भी तरह का उत्पीड़न न किया जाए तथा कनेक्शन ना काटे जाएं। सरकार द्वारा गरीबों का राशन मुफ्त में दे रही है लेकिन चावल में फाइबर चावल मिलाकर दिया जा रहा है जिससे गरीबों में काफी आक्रोश है। मासिक बैठक में दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, कर्मराज द्विवेदी जिला महासचिव, राजेंद्र वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, अरुण मिश्रा जिला सचिव, रामनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष सदर, गब्बर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष लंभुआ, सिकंदर अली, राघव राम तिवारी, सैयदा बेगम महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, प्रीति मिश्रा महिला प्रकोष्ठ महासचिव के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष बैठक में भाग लिए। साथ में दिन मंगलवार विकासखंड कूरेभार में प्रधानमंत्री आवास योजना के व्याप्त धांधली के विरोध में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال