एसपी अमेठी इलामार्न मारण जी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 6 चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
अमेठी। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक सप्ताह पूर्व ही एसपी ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था तो देर रात एक बार फिर एसपी इला मारण जी ने आधा दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों और सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। काफी समय से पुलिस लाइन में जमे अर्जेंनंद कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना जामो बनाया गया है, पीपरपुर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अखंड देव मिश्र को इन्होंना थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है, मुंशीगंज थाने के परितोष चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल को टिकर माफी चौकी प्रभारी बनाया गया है, उप निरीक्षक वारिसगंज जितेंद्र कुमार आर्यन को परितोष चौकी प्रभारी बनाया गया है, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र को भाले सुल्तान चौकी प्रभारी से जायस थाने के सेदाना चौकी प्रभारी बनाया गया है, उप निरीक्षक राजेश कुमार को सेदाना से भले सुल्तान चौकी प्रभारी बनाया गया है, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से वारिसगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है,
उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव को पुलिस लाइन से मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी बनाया गया, उपनिरीक्षक परमात्मा पांडे को पुलिस लाइन से इन्हौना थाने भेजा गया है, स्वाट टीम में तैनात अंकित दीक्षित को कमरौली थाना भेजा गया है।
कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह को संग्रामपुर सम्मन सेल सुल्तानपुर कांस्टेबल अब्दुल हफीज को संग्रामपुर से सम्मन सेल रायबरेली बनाया गया है कांस्टेबल दिलीप सिंह को गौरीगंज से थाना मोहनगंज भेजा गया है कांस्टेबल राज बहादुर साहनी को अमेठी से मुसाफिरखाना भेजा गया है कांस्टेबल महावीर प्रसाद को जामो से अमेठी भेजा गया है कांस्टेबल प्रशांत कुमार को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय सुल्तानपुर बनाया गया है कांस्टेबल जितेंद्र कुमार वर्मा को रामगंज से सम्मन सेल सुल्तानपुर बनाया गया है, कांस्टेबल सौरभ अग्रहरि को शिवरतन गंज से जायस भेजा गया है, महिला कांस्टेबल विजयलक्ष्मी को महिला थाना से आईजीआरएस महिला थाना बनाया गया है,प्रियंका देवी को पीपरपुर से कमरौली भेजा गया है पूजा मिश्रा को शिवरतन गंज से रिट सेल पुलिस कार्यालय भेजा गया है अनामिका द्विवेदी को सीसीटीएनएस महिला थाना से सीसीटीएनएस जामो भेजा गया है।
Tags
विविध समाचार