खलिहान की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की लीपापोती जारी

खलिहान की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की लीपापोती जारी

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। मामला तहसील बल्दीराय की ग्रामसभा केवटली का है जहां चकबंदी के बाद पिछले 40 सालों से खलिहान के रूप में दर्ज गाटा संख्या 1445 पर गांव के ही ओम प्रकाश पाल ने अवैध कब्जा किया हुआ है। गाटा संख्या 1445 कि खलिहान स्पेशल लैंड पर छपरा, टाटिया बांधकर अंदर से पक्का निर्माण कर लिया है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, परंतु तहसील बल्दीराय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत एवं संबंधित अधिकारियों की लीपापोती के कारण ही खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। ओमप्रकाश पाल की दबंगई है कि खलिहान की जमीन को खाली करने के लिए लेखपाल द्वारा दिए गए नोटिस  के बावजूद न तो जमीन को खाली किया गया और न ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस का जवाब भी दिया गया। चकबंदी के बाद पिछले 40 सालों से खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रखा। एक तरफ जहां राज्य सरकार ग्राम सभा व खलिहान की जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कर रही है वही तहसील बल्दीराय क्षेत्र की ग्रामसभा केवटली मे कई बड़े काश्तकार ऐसे हैं जिन्होंने ग्राम समाज, बंजर, खलिहान की जमीन पर सालों से अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। ये हाल तब है जब उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर सख्त सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर चुकी है। घाटा संख्या 1445 पर अवैध अतिक्रमण सरकारी प्रशासनिक तंत्र का फेलियर है। ऐसा तब हो रहा है जब हल्का लेखपाल व तहसीलदार को खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी है जिसे खाली करने का नोटिस तक जारी किया गया है लेकिन खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण जारी है। ओम प्रकाश पाल न तो प्रशासनिक आदेश को मानने वाले हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करा पा रहे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त से सख्त कार्यवाही की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी लीपापोती में जुटे हुए हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال