जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में गूंजा धनपतगंज के पूरे मधुकरा विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्तीकरण के बावजूद फर्जी भुगतान का मामला

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में गूंजा धनपतगंज के पूरे मधुकरा विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्तीकरण के बावजूद फर्जी भुगतान का मामला

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में गूंजा धनपतगंज के पूरे मधुकरा प्राथमिक विद्यालय का मुद्दा। ध्वस्तीकरण के बावजूद लाखों की फर्जी भुगतान का मामला। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की तरफ से कराई गई जांच व कार्रवाई पर जनप्रतिनिधि हुए मुखर। सदन को झूठी जांच रिपोर्ट बताने पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लगाई बेसिक शिक्षा विभाग के उपस्थित कर्मी को फटकार। धनपतगंज विकासखंड के पूरे मधुकरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला। विधायक राजबाबू ने दिया संलिप्त शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट करने का निर्देश। सभी जनप्रतिनिधियों का विभागों में हो सम्मान। क्षेत्र पंचायत की बैठक में अफसरों के नहीं आने पर विधायकों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की हिदायत।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال