स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दो चार अधर्मी और जुड़ जाएं तो समाजवादी पार्टी का हो जायेगा बंटाधार: संजय निषाद
जौनपुर। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने श्रीरामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा दिए गए विवादित बयान पर हमला बोला। जौनपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले लोग अधर्मी हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दो-चार और अधर्मी जुड़ जाएं तो समाजवादी पार्टी का बंटाधार हो जाएगा। बता दें कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बुधवार को जौनपुर के दौरे पर थे। संजय निषाद ने बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बूथ स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह को संबोधित किया। बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित बूथ स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि अब निषाद समाज के बेटों को तीन हजार ऐसी नावें दी जाएंगी जो डूबेगी नहीं। साथ ही ऐसा लाइफ सपोर्ट जैकेट मिलेगा, जिसको पहनने पर डूबने का खतरा खत्म होगा। संजय निषाद ने कानपुर की घटना पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुःखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2024 में एनडीए की सरकार फिर से बनानी है। 2019 में 18 फीसद मछुआरों को साथ लेकर वे खड़े थे। सपा-बसपा एक साथ होने के बाद भी भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की। 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत हुई। लोग स्वयं देख सकते हैं कि जिसके साथ निषाद पार्टी रहती वह कहां रहता है। संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जातिगत जनगणना के पक्ष में है। बशर्ते इसकी विसंगतियां दूर हो। भाजपा सरकार इसकी पहल भी कर रही है। सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि राजनीति में कोई लंबे समय तक दुश्मन नहीं होता।ये लोग अवसरवादी हैं। इनके पास कोई विचारधारा नहीं है। संजय निषाद ने कहा कि निषाद समाज किसी न किसी तरह से कुछ देने का काम किया करता था।अब वह अपने हिस्से की भीख मांग रहा है। आज हम इकट्ठा हुए है और अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा जिला नहीं चाहिए बस 300 ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता चाहिए जो सबका वोट इकट्ठा कर सके।
Tags
विविध समाचार