2

विद्यार्थियों ने जानें एनएसएस के फायदे, आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

विद्यार्थियों ने जानें एनएसएस के फायदे, आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर 

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम झामटा में स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य थीम पर लगाए गए। शिविर के चौथे दिन के बौद्धिक सत्र में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बिछुआ स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्रे, उपयंत्री सौहार्द्र मातरे, समाजसेवी उमेश साहू, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ नवीन चौरसिया उपस्थित थे। शिवारार्थी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि स्वच्छता निरीक्षक उत्तम कुमार नर्रे ने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही देश के सबसे बड़े अभियान स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी बनाने की अपील की। सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के माध्यम स्वच्छता को लेकर एक स्पर्धा रखकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। स्वयंसेवक स्वयं भी सजग होकर आमजन मानस को अपनाने के लिए प्रेरित करें।उपयंत्री सौहार्द्र मातरे ने अपने उद्बोधन में अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की प्रकिया को विस्तार पूर्वक बताया। समाजसेवी व एनएसएस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर प्राप्त स्वयंसेवक ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई, राज्य, राष्ट्रीय शिविरों की विस्तृत जानकारी देते हुए रासेयो के बी और सी प्रमाण पत्र धारक विद्यार्थियों को होने वाले फायदे बताएं। साथ ही अपने अनुभवों को साझा कर एनएसएस को व्यक्तित्व विकास का सबसे अच्छा माध्यम बताया। डाॅ.नवीन चौरसिया ने शिविर आयोजन के पीछे छिपी मंशा जाहिर कर कैम्प की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ग्राम पंचायत झामटा के ग्राम स्वराज भवन में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविरों में स्वास्थ्य विभाग एएनएम रोशनी करमेले, सर्किला छेरके समेत विभागीय मौजूद रहा। शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों व शिवारार्थी स्वयंसेवकों ने उपचार कराकर निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की। शिविर को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक शशि उइके, डॉ.स्मिल बेलिया, डॉ.कविता चहल, अजीत सिंह गौतम, कु शिवानी सोनी, सूर्यकांत शुक्ला, स्वयंसेवकों में अभिषेक नौरे, गजानंद विश्वकर्मा, विशाल, प्रकाश, आकाश निर्मलकर, सुषमा भलावी, नेहा चौधरी, सुहानी वर्मा, लीना नागरे संध्या मनमोड़े आदि विशेष योगदान रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6